कर्नाटक के हुबली शहर में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई के अनुसार रेलवे के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर सांठ-गांठ करके ठेकेदार को फर्जी भुगतान करने का आरोप है।
सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया गया कि अधिकारी ने ठेकेदार द्वारा अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों के खातों में राशि भी प्राप्त की और इसके बदले में ठेकेदार को फर्जी भुगतान किया।
इसे भी पढ़े: नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार।