केंद्र ने निजी अस्पतालों के लिए तय की कोरोना वैक्सीन की दरें…सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगा टीका

रायपुर। 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। शुरू में 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों और 45 साल से अधिक आयु वाले जिन्‍हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, उन्‍हें टीका लगेगा। सरकार ने अगले चरण में सरकारी के अलावा निजी क्षेत्र को भी शामिल करने का फैसला किया है। यानी निजी अस्‍पतालों में भी टीकाकरण होगा। अगले चरण की डीटेल्‍स एक हाई मीटिंग में डिस्‍कस हुईं जिनमें लाभार्थियों के रजिस्‍ट्रेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक के प्रोसेस पर चर्चा हुई। 

इसे भी पढ़े: ऐसा दिखता है मंगल ग्रह: NASA ने जारी की HD तस्वीरें…देखिये कहां-कहां गिरे रोवर के हिस्से

10 हजार सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीकारण होगा लेकिन निजी अस्पतालों में 250 रुपए चार्ज लिया जाएगा। केंद्र सरकार ने निजी अस्पतालों में वैक्सीन की दर तय कर दी है। 

इसे भी पढ़े: पुलिस पर अपहरण का आरोप: बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश पर भी जांच नहीं…छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिव व DGP को जारी हुआ अवमानना नोटिस…जानिए पूरा मामला

अगले चरण में 1 मार्च से किन नागरिकों का टीकाकरण होगा?

1 मार्च से 60 साल से ज्‍यादा उम्र वाला हर नागरिक टीकाकरण के योग्‍य होगा। इसके अलावा 45 साल से ज्‍यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्‍हें पहले से ऐसी बीमारियां (को-मॉर्बिडिटीज) हैं जिनसे उन्‍हें कोविड-19 का ज्‍यादा खतरा है, वे भी टीका लगवा सकेंगे। अभी तक केवल हेल्‍थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्‍सीन दी गई है।

इसे भी पढ़े: मनरेगा में भ्रष्टाचार: जिला पंचायत कार्यालय का रोजगार सहायक बर्खास्त…सचिव सस्पेंड और सरपंच को हटाने के आदेश

कौन-कौन सी बीमारियों वाले लोगों को टीका लगेगा?

सरकार ने अभी तक बीमारियों की लिस्‍ट जारी नहीं की है। हालांकि अधिकारियों के अनुसार हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर के अलावा दिल, गुर्दे और फेफड़े से जुड़ी कुछ बीमारियों को भी इसमें शामिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े: भोजपुरी गाने में दिखेगा हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का तड़का…इस सुपरस्टार के साथ मचाएंगी धमाल

बीमारी है या नहीं, इसका वेरिफिकेशन कैसे होगा?

को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों को टीकाकरण केंद्र पर एक सर्टिफिकेट दिखाना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी रजिस्‍टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की तरफ से अटेस्‍ट किया होना चाहिए।

इसे भी पढ़े: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट: डेढ़ हजार जवानों के घेरे में खिलाड़ी…सुरक्षा पर 4.5 करोड़ रूपए खर्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *