
केंद्र ने तय किए रेमडेसिविर इंजेक्शन के दाम…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी…देखिए अब कितनी होगी कीमत
नई दिल्ली। रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती माँग को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसके दाम तय कर दिए है, केंद्र सरकार के इस फैसले से इसकी उपलब्धता बढ़ जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है, केंद्र सरकार के इस फैसले की जद में रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन करने वाली 7 कंपनियां आएंगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया है, जिसके बाद अब इन कंपनियों के रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए 899 से लेकर 3490 रुपए तक दुकानदार ग्राहकों से ले सकेंगे।
गौरतलब है कि पूरे देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मारामारी मची हुई है, इसके लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के बाहर भी आज भीड़ देखने को मिली थी, रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई कल से मेकाहारा की दवा दुकान में नहीं हुई थी, 2 दिन में रेडक्रॉस की दुकान को सिर्फ 60 इंजेक्शन दिए गए थे।
