रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का हुआ सम्मान: पं रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय ने दी डी. लिट की उपाधि…राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पद्मश्री प्रोफेसर वाईएस राजन की गरिमामयी उपस्थिति मे छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज सम्मानित हुए।

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर मे 26वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ तत्पश्चात राजगीत प्रस्तुत किया गया। माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।

सभी अतिथियों का प्रभावशाली उद्बोधन संपन्न होने के पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें संस्कृत विषय पर डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया। सन 2022 मे उपाधि के लिए राजेश्री महन्त महाराज द्वारा विश्वविद्यालय को अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया था।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन मे कहा कि कुछ दिन पहले ही हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति अरुणा पलटा के द्वारा मुझे डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था। आज पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय के द्वारा हमारे सहयोगी राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महन्त रामसुन्दर दास को डी लिट की उपाधि से सम्मानित करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह हमारे लिए गौरव की बात है, मैं श्री महन्त को शुभकामनाओं के साथ बधाई देता हूं।

इस अवसर पर पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर सच्चिदानंद कुलसचिव, विश्वविद्यालय के सभी प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारी एवं रायपुर नगर निगम अति विशिष्ट गणमान्य नागरिक गण की गरिमामयी उपस्थिति थी। जिसमें विशेषकर वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक अमितेश शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय, पूर्व सांसद छाया वर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, विजय पाली, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि राजेश्री महन्त के सम्मानित होने से आम लोगों मे एवं परिवार के खास स्वजनों मे खुशी की लहर व्याप्त है।

Related Articles