
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का वीडियो वायरल: नोटों की गड्डी के साथ दिखे, बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने लगाया आरोप
सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक के साथ कुछ लोग बैठे हुए है और वहां भारी मात्रा मे नोटों की गड्डी रखी हुई है। इस वीडियो को जारी करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है की क्या राज्य सरकार इस मामले की जांच कराएगी? फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है की वीडियो कब और कहां का है।
दरअसल, आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो मे चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव कुछ लोगों के साथ बैठे हुए नजर आ रहे है। वीडियो मे उनके पास रखे नोटों के बंडल भी दिखाई दे रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है और राज्य सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही है।
वही इस वीडियो के संबंध में जानकारी लेने के लिए जब हमने कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव को फोन किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
ओपी चौधरी ने फेसबुक मे पोस्ट किया वीडियो
बीजेपी प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए है। ओपी चौधरी ने अपने पोस्ट मे लिखा है कि “कांग्रेस विधायक जी के सामने रखे नोटों की गड्डी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जाँच के लिये CBI को सौंपने का साहस दिखायेगी?? या फिर कोयला वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज करायेगी?? ये हैं कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव अपने आप को गरीब और बेचारा के रूप में प्रस्तुत करते हैं। विधायक बनने से पहले वे गरीब थे भी। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहते भी हैं। बाप दादा और खुद बैल चराते भी थे, जैसा कि वे खुद भी दावा करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखिये सामने रखे नोटों की गड्डी….कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रह गयी है…पूरे कांग्रेस के सभी लोगों ने छत्तीसगढ़ को पूरे 5 साल जमकर लूटा है। कांग्रेसी भ्रष्टाचार की संस्कृति और माफियाराज…. फ़्लाई एश, रेत, कोयला, शराब…सबमें है माफियाराज…