बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आधे से अधिक जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, हालात को देखते हुए बलरामपुर जिले में भी जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार जिले में 14 से 25 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ दवाई दुकान और अस्पताल को ही छूट रहेगी और दूध विक्रेताओं को सुबह 6 से 8 बजे तक ही छूट दी गई है। वहीं, अन्य सभी दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।
बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। जांजगीर जिले में 13 से 23 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं, यहां 23 अप्रैल रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने इसकी गाईडलाइन जारी की है। वहीं गरियाबंद जिले में भी 13 से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन रहेगा।
धमतरी जिले में रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू हो चुका है, जो कि 26 अप्रैल तक चलेगा। वहीं, जशपुर में सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो चुका है और 18 अप्रैल तक चलेगा। जबकि बलौदाबाजार और कोरिया जिले में आज शाम 6 बजे से टोटल लॉकडाउन शुरू होगा, जो कि 19 अप्रैल तक रहेगा।
आने वाले लॉकडाउन की बात करें, तो कोरबा जिले में 12 से 21 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। महासमुंद और रायगढ़ जिले में 14 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। सरगुजा और सूरजपुर में 10 दिनों का सख्त लॉकडाउन होने जा रहा है, यहां 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन होगा, सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा और सूरजपुर कलेक्टर रणदीप शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं।
जहां पहले से लॉकडाउन जारी है, उनमें दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक अब तक का सबसे सख्त लॉकडाउन जारी है। रायपुर जिले में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन। राजनांदगांव जिले में 10 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन। बालोद जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बेमेतरा जिले में 10 से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन है। वहीं दूसरी ओर कवर्धा में 15 दिनों का आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। यहां सुबह 8 से 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी, यहां शहर में एंट्री के लिए कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी।
कौन जिला कब तक है ‘लॉक’..देखिए
- दुर्ग- 6 अप्रैल से 14 अप्रैल
- रायपुर- 9 अप्रैल से 19 अप्रैल
- राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
- बेमेतरा- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
- बालोद- 10 अप्रैल से 19 अप्रैल
- बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
- कोरिया- 11 अप्रैल से 19 अप्रैल
- धमतरी- 11 अप्रैल से 26 अप्रैल
- जशपुर- 11 अप्रैल से 18 अप्रैल
- कोरबा- 12 अप्रैल से 21 अप्रैल
- सरगुजा- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
- सूरजपुर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
- जांजगीर- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
- गरियाबंद- 13 अप्रैल से 23 अप्रैल
- रायगढ़- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
- महासमुंद- 14 अप्रैल से 22 अप्रैल
- बिलासपुर- 14 अप्रैल से 21 अप्रैल
- कवर्धा- 15 दिन का आंशिक लॉक डाउन
- बलरामपुर -14 से 25 अप्रैल तक लॉकडाउन