जांजगीर चांपा। डॉ महंत 6 मार्च को पूर्वान्ह 11:30 बजे नगर पंचायत सारागांव एवं दोपहर 12:00 बजे चांपा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात दोपहर 1:00 बजे शक्ति विश्राम गृह पहुंचेंगे । डॉक्टर महंत शक्ति के नंदेली भाटा मैदान में आयोजित जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम को शाम 4:00 बजे उद्घाटन कर शामिल होंगे एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
इसे भी पढ़े: सक्ती एवं आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से चल रहा अवैध फाइनेंस का कारोबार…बड़े-बड़े गोदामों में कैद है हजारों वाहन
विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत शाम 4:50 बजे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता एवं अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तत्पश्चात शाम 6:30 बजे गृह निवास सारा गांव पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। डॉक्टर महंत 7 मार्च को दोपहर 12 बजे बनडबरा बिर्रा एवं 2:30 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे एवं आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तत्पश्चात शाम 5:00 बजे स्पीकर हाउस शंकर नगर रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।