छत्तीसगढ़: अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा सकते हैं जूनियर डॉक्टर्स…CMO को पत्र लिखकर दी सूचना

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अम्बेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल में जाने का ऐलान कर सकते हैं। जूडा ने अस्पताल के सीएमओ को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है।

जूडा ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही है। पीपीई किट, ग्लब्स, फेस मास्क उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही जूडा कोविड ड्यूटी में इंसेटिव की मांग भी कर रहे हैं।

जूडा इससे पहले भी अस्पताल अधीक्षक और डीन को अपनी इस समस्या के बारे में बता चुके हैं।

उनकी माने तो प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *