रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से मांगी 20 हजार ​ऑक्सीजन सिलेंडर…स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा- जल्द से जल्द करें मदद

रायपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के कारण प्रदेश में लगातार ​ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग बढ़ रही है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस​ सिंहदेव ने चिंता जताते हुए केंद्र से मदद की गुहार लगाई है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से जल्द से जल्द 20 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर देने की मांग की है। स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने कहा कि कोरोना से निपटने हमारी व्यवस्था जारी है। हमारे पास 12 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर आ गए हैं।

केंद्र से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है। बाज़ार से भी ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार से भी जल्द से जल्द मदद मिलने की उम्मीद है।

देखें आंकड़ें

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15830 मरीज स्वस्थ हुए।
एक हप्ते में 74778 ने कोरोना को मात दी है।
अब तक प्रदेश में 17 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में मौत 191
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15625 नए संक्रमित मरीज मिले।
रायपुर में 2225 पॉज़िटिव, 76 मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *