पूनम सिदार को न्याय दिलाने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आरोपी को फांसी और पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम डभरा को सौंपा गया। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बड़ी संख्या में रैली में शामिल होकर पूनम सिदार के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने एवं न्याय के लिए मूल निवासी सड़क पर उतरे।
बता दें कि डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरमुड़ा की एक आदिवासी बेटी पूनम सिदार के साथ दरिंदगी कर हत्या दरिंदों ने कर दिया था, जिसमें पुलिस द्वारा मात्र एक व्यक्ति को घटना का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया है।
इसे लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है, वहीं इस घटना की सीबीआई मांग को लेकर 2 सितम्बर को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के द्वारा रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम डभरा दिव्या अग्रवाल को सौंपा गया। जिसमें पूनम सिदार के दरिंदों को फांसी एवं पूनम को न्याय मिले एवं परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिया जाए।
साथ ही पूनम सिदार बेमेतरा न्यायालय में सरकारी कर्मचारी के रूप में पदस्थ थी। उनके रैंक के हिसाब से ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 365, 376, 302 अन्य मामलों से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।