रायपुर

छत्तीसगढ़ी गाना दबा बल्लू कहने से टोकने पर युवक ने महिला की कर दी पिटाई

रायपुर। इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे छत्तीसगढ़ी गीत दबा बल्लू अब लोगों के साथ पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। दरअसल, चौक-चौराहे और बाजार में मनचले युवक इस गीत की पंच लाइन दबा बल्लू कहकर युवती, महिलाओं को छेड़ने से बाज नहीं आ रहे है। आरंग इलाके में एक महीने में इस गाने की वजह से दूसरी एफआइआर दर्ज की गई है। मनचले युवक के दबा बल्लू कहने पर महिला ने टोका, तो नाराज युवक ने महिला की पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में कल से लगेगी COVAXIN की डोज…राज्य सरकार ने दी अनुमति

पीड़िता की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। आरंग थाना पुलिस के मुताबिक श्यामबाजार निवासी आरती सोनकर (37) रोजी मजदूरी करती है। 11 मार्च की शाम वह मिठाई दुकान से अपने घर जा रही थी। रास्ते में कुछ मनचले युवक छत्तीगढ़ी गीत दबा बल्लू, दबा बल्लू गाकर शोर मचा रहे थे। आरती ने उन्हें टोका तो मोहल्ले के प्रहलाद साहू आकर उससे बदसलूकी करने लगा। महिला ने टोका तो युवक कहने लगा कि दबा बल्लू कहने से उसे क्या दिक्कत है और उसने गुस्से में आकर महिला को एक थप्पड़ मार दिया।

यह भी पढ़े: Weather In Chhattisgarh: बेमौसम बारिश से सब्जियों को नुकसान…गिरा तापमान…कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल

वह यही नहीं रूका महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान उसकी मां सावित्री बाई ने बेटे को मना करने के बजाए उल्टे आरती की पिटाई कर दी। मारपीट की वजह से महिला के गाल और पीठ में चोट आई है। विवाद सुनकर महिला का भाई आलोक, बहन अन्नापूर्णा, मोहल्ले के दीपक, सुभाष साहू ने आकर बीच-बचाव किया। एक महीने पहले आरंग के ही वेदप्रकाश ने ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई थी। वेदप्रकाश ने बताया कि हमारे गांव में पहले मेला लगा था। मैं यहीं गया हुआ था।

यह भी पढ़े: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 31 मार्च तक किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन…सभी च्वाइस सेंटरों में मिल रही निशुल्क सेवा

गांव का रहने वाला अजय निषाद मुझे देखकर दबा बल्लू कह रहा था, गालियां दे रहा था। मैंने ऐसा करने से उसे मना किया तो मेरे साथ झगड़ने लगा। इस बीच उसने अपने दोस्त यशवंत साहू, लिलेश्वर साहू, डागेश्वर साहू और शैलेश साहू को बुला लिया। सभी ने मिलकर वेदप्रकाश की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई। धरसींवा इलाके में तो बकायदा इस गीत को न बजाने को लेकर पंचायत ने फरमान तक जारी किया है।

यह भी पढ़े: UPSC भर्ती 2021: लेडी मेडिकल ऑफिसर,प्रिंसिपल डिज़ाइन ऑफ़िसर और अन्य पदों पर निकली भर्ती…ऐसे करे आवेदन

गाना गाकर छेड़ रहे युवा

ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे और युवाओं की जुबा पर चढ़े इस गाने से विवाद, मारपीट की घटनाएं होने लगी हैं। अब लोग इस गाने को गाकर एक-दूसरे को छेड़ रहे हैं। बीरगांव स्थित राजश्री स्टूडियो में इस गाने को तैयार किया गया है। नवा रायपुर और पुराने शहर के आसपास इसे शूट किया गया। पिछले साल नवंबर के महीने में इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। कुछ ही दिनों में यह गाना इस कदर चर्चित हुआ कि अब हर जुबां पर दबा बल्लू शब्द सुनाई देता है। इस गाने को अब तक 15 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इंटरनेट मीडिया पर तो कई तरह के मीम भी वायरल हैं।

यह भी पढ़े: पुलिस के हाथों मारे गए जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार को मिलेंगे 196 करोड़ रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *