दुर्ग
Trending

छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार-साहित्यकार मुकुंद कौशल का निधन

Chhattisgarh's famous lyricist-litterateur Mukund Kaushal dies

छत्तीसगढ़ के कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल प्रदेश के शीर्ष गीतकार साहित्यकार भाई मुकुंद कौशल का रविवार दोपहर निधन हो गया। बताया जा रहा है कि मुकुंद कौशल को आज दोपहर हृदयाघात आया था, जिसके बाद उनकी सांसें थम गई। बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ी साहित्य महोत्सव में मुकुंद कौशल को सम्मानित किया गया था।

कवि मुकुंद कौशल का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। मुकुंद कौशल छत्तीसगढ़ी और हिन्दी, दोनों के जाने माने रचनाकार थे। उनकी छत्तीसगढ़ी कविता संकलन ‘भिनसार और हिन्दी कविता संग्रह’, ‘लालटेन जलने दो’ बहुत ही लोकप्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *