
रायपुर
छत्तीसगढ़ के मशहूर कवि और साहित्यकार मीर अली मीर हुए कोरोना संक्रमित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने कवि, साहित्यकार और गीतकार मीर अली मीर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि प्रदेश में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। आम आदमी से लेकर समाज के हर वर्ग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। आलम यह है कि प्रदेश में हर दिन रिकॉर्ड संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश की हालत बेहद चिंताजनक हो गई है।