रायपुर

ऑनलाइन जुआ-सट्‌टा पर मुख्यमंत्री के सख्त तेवर: CM भूपेश बघेल ने DGP को दिए कार्रवाई के निर्देश…कहा- कानून-प्रक्रिया बनाना है तो वह भी बताएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जुआ-सट्‌टा के ऑनलाइन कारोबार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त तेवर दिखाएं हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक-DGP अशोक जुनेजा को प्रदेश में जुआ-सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है, इसके लिए कानून-प्रक्रिया बनाना है तो DGP उसका भी प्रारूप पेश करें।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स में चल रहे जुआ सट्टा के अवैध कारोबार को बंद करने कड़े नियम बनाने के दिए निर्देश दिए हैं। इसके लिए आवश्यक विधिक प्रावधान और प्रक्रियाएं तय करनेका प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही जुआ सट्टा के ऑनलाइन कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे। इस निर्णय से प्रदेश में जुआ सट्टा के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगेगा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि छत्तीसगढ़ के शहरों-गांवों में ऑनलाइन सट‌्टा कारोबार का रैकेट पांव पसार रहा है।

पिछले बुधवार को दुर्ग पुलिस ने भिलाई के नेहरु नगर से सौरभ जायसवाल और खुर्सीपार से कृष्णा जायसवाल ;को गिरफ्तार किया। उनके पास से 70 हजार रुपए नकद और करोड़ो रुपए का ऑनलाईन सट्टा में पैसे की लेन-देन का दस्तावेज आदि पकड़ा। इस नेटवर्क के तार रायपुर में भी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रायपुर के डीडी नगर इलाके में पकड़े गए 25 लोगों के मोबाइल को साइबर सेल में जांच के लिए भेजा गया है। उनके वाट्सएप चैट की जांच की जा रही है। इस सट्टे का पूरा नेटवर्क ऑनलाइन चलता है। बुकी और उसके साथी कभी सीधे कॉल नहीं करते। उनकी बात इंटरनेट कॉल पर ही होती है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button