
रायपुर
छत्तीसगढ़: 18 साल से कम उम्र के बच्चों को लग रहा कोरोना का टीका…CMHO ने निजी अस्पतालों को भेजा नोटिस
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। इसे लेकर CMHO ने निजी अस्पतालों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
जानकारी के अनुसार शहर के निजी अस्पतालों में 18 साल से कम उम्र के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा था। जबकि अभी तक ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है। नियमों को लेकर लापरवाही बरतने वाले शहर के निजी अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है।
यह भी पढ़े: सावधान! बिना मास्क और फेसकवर के पाए गए तो लगेगा 500 रुपए का जुर्माना…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
इसके साथ ही ट्रेंड स्टाफ से कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही सीएचएमओ ने तत्काल नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
यह भी पढ़े: होली में डीजे-नगाड़ा बजाने पर लगा प्रतिबंध…जिले में धारा 144 लागू।