भेंट मुलाकात के लिए पत्थलगांव रवाना हुए CM भूपेश बघेल: बटईकेला गांव में लगेगी पहली चौपाल…कल वहां से रायपुर लौटेंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र के दौरों का एक और चरण शनिवार को शुरू हो गया। मुख्यमंत्री रायपुर से जशपुर जिले की पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हुए हैं। वहां बटईकेला गांव में उनकी पहली चौपाल लगाई जानी है। यहां वे 93 करोड़ रुपए लागत वाले 155 विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी करने वाले हैं।
रायपुर हेलीपैड पर प्रेस से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पहले उन्होंने सरगुजा से इसकी शुरुआत की थी। वहां सात विधानसभा हाे चुका है। उसके बाद बस्तर की 12 विधानसभाओं का दौरा हो चुका। आज वे पत्थलगांव विधानसभा के विभिन्न गांवों में जाएंगे। शासकीय योजनाओं की समीक्षा के साथ स्थानीय लोगों से बात भी करेंगे। पत्थलगांव के दौरे से वे कल लौटेंगे। यहां से दिल्ली भी जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया, इस गैप के बाद वे जशपुर जिले में फिर जाएंगे। उसके बाद एक गैप देकर कोरिया जिले की विधानसभाओं का दौरा शुरू होगा।
शिव मंदिर से होगी शुरुआत
अधिकारियों ने बताया, पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला में निरीक्षण आदि से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्थानीय शिव मंदिर जाएंगे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का करेंगे निरीक्षण करेंगे। उसी गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बात करेंगे।