रायपुर

छत्तीसगढ़: 276 अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुईं शिकायतें…38 लाख 68 हजार से अधिक लोगों का बिजली बिल किया गया हाफ…विधानसभा में सीएम भूपेश बघेल ने दी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही शुरू है आज सदन में बीजेपी के विधायक पुन्नूलाल मोहले ने पूछा कि 2019-20 से 3 फरवरी 2021 तक कितने लोगों का बिजली बिल हाफ हुआ है। जिसका जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि वर्ष 2019-20 से नवंबर 2020 तक प्रदेश के घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को कुल 1,271.84 करोड़ का लाभ दिया गया और नवंबर 2020 की स्थिति में उक्त योजना के अंतर्गत 38 लाख 68 हजार 462 उपभोगताओं को लाभ मिला।

इसे भी पढ़े: चीन का साइबर अटैक: मुंबई के साथ पूरे देश में बिजली गुल करने की थी साजिश…सीईआरटी ने किया था आगाह

वहीं कांग्रेस के विधायक सतनारायण शर्मा ने पूछा कि EOW में 31 जनवरी 2021 तक कितने अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, इसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है ? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया 21 जनवरी 2021 तक 276 अधिकारियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गई है, कुल 345 शिकायतों में 60 शिकायतों को संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। एक शिकायत पर अपराध औऱ 5 शिकायतों पर प्रारंभिक जांच में पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है, 36 शिकायतों को अप्रमाणित पाए जाने पर नस्तीबद्ध किया गया है। 42 शिकायतों में विभागों से पुर्वानुमोदन अपेक्षित है, शेष 201 शिकायत में कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़े: PNB Recruitment 2021: PNB में 12वीं पास बिना एग्जाम के पा सकते हैं नौकरी…कल है आवेदन करने की अंतिम तारीख…इस Direct Link से करें अप्लाई

वहीं सदन में आज बीजेपी सदस्यों ने पुलिस अभिरक्षा में मौत का मामला उठाया, इसको लेकर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर काम रोककर चर्चा की मांग की। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और अजय चंद्राकर ने कहा दंतेवाड़ा के ग्राम गुडसा की आदिवासी महिला को नक्सली बताकर जबरिया सरेंडर कराया गया, पुलिस अभिरक्षा में उसकी संदिग्ध मौत को आत्महत्या का मामला बता कर रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है, सभापति ने कहा कि ये स्थगन सूचना आज ही प्राप्त हुई है, उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाई। इस पर भाजपा सदस्य स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग करते हुए शोर शराबा करने लगे, इसे देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में पहली बार पुलिस की वर्दी में दिखेंगे किन्नर…15 किन्नर बने पुलिस आरक्षक

विधानसभा की कार्यवाही में कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्टि जाहिर की, सत्यनारायण शर्मा द्वारा संतुष्टि जाहिर करने पर विपक्ष ने चुटकी ली। अजय चन्द्राकर ने कांग्रेस सदस्यों द्वारा संतुष्टि जाहिर करने को संसदीय मंत्री रविन्द्र चौबे का फ्लोर मैनेजमेंट बताया, अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि कल कांग्रेस विधायक संतराम नेताम के सवालों पर सरकार घिर गई थी, सोयाबीन बड़ी घोटाले मामले में आज उसको देखते हुए कांग्रेस के सभी सदस्यों को संतुष्ट होकर बैठने को कहा गया है। इस पर पुन्नूलाल मोहले ने एक टिप्पणी की जिसे मुख्यमंत्री की आपत्ति के बाद स्पीकर ने विलोपित किया, अजय चंद्राकर ने CM को कहा आपके विशेषाधिकार के तहत की बात ही कही है। शिव डहरिया ने कहा आप के समय में कोई बोल भी नहीं पाता था।

इसे भी पढ़े: दर्दनाक सड़क हादसा: क्रिकेट खिलाड़ी समेत दो लोगों की मौत…दो की हालत गंभीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *