भिलाई

दूसरे राज्यों में नहीं चला कांग्रेस का CG मॉडल: नेता प्रतिपक्ष ने कहा- भाजपा में अभी किसी की टिकिट तय नहीं…किसानों को बीज-खाद चाहिए

भिलाई। छत्तीसगढ़ में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव में भाजपा नए चेहरों पर दांव लगाएगी इस पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से आने वाले चुनाव में किसे टिकट मिलेगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में जहां जहां कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल की बात हुई वहां-वहां कांग्रेस की हार हुई। साफ है कि उनका छत्तीसगढ़ मॉडल फेल है और गुजरात मॉडल ही सफल है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा नेता दया सिंह के आमंत्रण पर सावन सोमवार के मौके पर भिलाई पहुंचे थे। उन्होंने पावर हाउस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस दौरान उनका परिवार भी साथ था। उन्होंने राज्य और देश की खुशहाली के लिए भगवान शंकर से कामना की।

विधानसभा चुनाव 2023 में विधायक के टिकट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव दूर है। टिकट किसे मिलेगा किसे नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं। यह संसदीय बोर्ड के द्वारा तय किया जाएगा। उसी समय पता चल जाएगा किसे टिकट मिल रही है किसे नहीं। सिटिंग विधायकों को टिकट मिलेगी की नहीं इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। नेता प्रतिपक्ष के बयान से ये साफ हो गया है कि इस बार भाजपा के मौजूदा विधायकों को भी टिकट मिलेगी की नहीं यह तक तय नहीं है।

भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं

भाजपा विधानसभा में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी चुनाव दूर है। अभी कोई मुद्दा उनके पास नहीं है। मुद्दा तय किया जाएगा। जब तय हो जाएगा तो इसकी जानकारी दी जाएगी।

किसानों को मदद नहीं मिल रही

धरमलाल कौशिक ने कहा उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में काफी कम बारिश हुई है। यहां के किसानों को खाद चाहिए और सूखे से निपटने के लिए मदद चाहिए। कांग्रेस में संवादहीनता के चलते किसानों मदद नहीं मिल पा रही है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस विषय में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उनको भी पत्र के माध्यम से यहां की स्थिति के बारे में अवगत कराना पड़ रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो छत्तीसगढ़ में सरकार का बंटाधार होना तय है।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button