रायपुर

आरक्षक ने फिल्मी अंदाज में मालवाहक से धान चुरा रहे 4 चोरों को पकड़ा

रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा कोटा घटाने से खरीदी केंद्रों में पड़े धान पर अब चोरों की बुरी नजर पड़ने लगी है देर रात धरसीवां के सांकरा निको धान खरीदी केंद्र से मालवाहक में धान चुराकर ले जा रहे चार चोरों को एक अकेले आरक्षक ने फिल्मी अंदाज में पकड़कर न सिर्फ सरकारी धान को बचाया, बल्कि हिम्मत का परिचय भी दिया। उनकी इस दिलेरी की जो भी सुन रहा तारीफ कर रहा है।

कुछ इस तरह फिल्मी अंदाज में किया काम

रात के तकरीबन दो बजे रहे थे, चारों तरफ सन्नाटा था। सिलतरा चौकी में पुलिस बल की कमी के चलते एक अकेले आरक्षक राजकुमार चौबे चार पहिया से गश्त करते सांकरा मेन रोड से सोंडरा गांव की तरफ आगे बढ़ रहे थे। तालाब के समीप नाकोड़ा इस्पात के बाजू में स्थित धान खरीदी केंद्र के पास वाहन के पीछे की लाइट नजर आई, उन्होंने उसके पीछे अपना गश्ती वाहन दौड़ा दिया।

आरोपितों ने यह देख अपना वाहन भी तेज चलाना शुरू कर दिया। मन की शंका बढ़ते ही आरक्षक चौबे ने गश्ती वाहन को ओर तेज भगाते हुए समीपी गांव सोंडरा बाजार चौक के समीप अपना गश्ती वाहन सडक़ से नीचे उतारते हुए तेजी से आगे बढ़ाकर फिल्मी अंदाज में चोरों के वाहन के सामने लगा दिया। चोरों ने पुलिस का वाहन देख भागने का बहुत प्रयास किया, लेकिन चौबे की हिम्मत और दिलेरी से चोर भागने में नाकाम रहे।

मौके पर ही चौबे ने उनसे पूछा तो उन्होंने गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। आरक्षक चौबे ने तुरन्त फोन कर चौकी में मौजूद प्रधान आरक्षक अनिल को सूचना देकर बुलाया ओर खुद आरोपितों को गश्ती वाहन में बिठाकर पुलिस चौकी ले गए। इस तरह से उन्होंने लगभग 50 कट्टा धान के साथ वाहन को जब्त कर दिलेरी का काम किया, जिसकी सभी जगह तारीफ हो रही है।

तत्काल दी सरपंच व उच्चाधिकारों को सूचना

घटना की सूचना आरक्षक राजकुमार चौबे ने तुरन्त ही अपने उच्चाधिकारियों ओर सांकरा सरपंच प्रतिनिधि पंच प्रमोद शर्मा को भी दी इसके बाद आरोपियों से पूछताछ शुरू हुई। सभी आरोपी धरसीवां के कूंरा निवासी हैं। चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि देर रात धान चुराकर ले जाते जिन चोरों को पकड़ा गया वह सभी आरोपी धरसीवां के कूंरा नगर के निवासी हैं। आरोपितों की पहचान अशोक कुमार पिता दरबारी राम रजक उम्र 42,अशोक कुमार पिता लखनलाल धोबी उम्र 30,युवराज साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 20,बसंत पिता शत्रुध्न यादव उम्र 37 के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *