छत्तीसगढ़
कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है 1955 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव वही 23 लोगों ने दम तोड़ा।

दुर्ग. जिले में कोरोना से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 4545 लोगों की जांच की गई। जिसमें 1955 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह पिछले दो दिनों के मुकाबले अधिक है। वहीं 23 लोगों ने दम तोड़ दिया। मौत का आंकड़ा भी चार दिन के मुकाबले सबसे अधिक है। लॉकडाउन (lockdown in durg) समाप्त होने में अब करीब 48 घंटे बचे हैं। ऐसे में जिले की हालत अभी अच्छी नहीं है। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लगातार उपाय किए जा रहे हैं, इस बीच एक राहत देने वाली खबर है कि 3672 लोग coronavirus को परास्त घर लौट गए हैं। यह रिकवरी दर सप्ताह भर में सबसे अधिक है। बावजूद यह बताना भी लाजिमी होगा को जिला अब भी हाई रिस्क से बाहर नहीं आया है।