छत्तीसगढ़ में कोरोना अलर्ट…आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश: CIMS और जिला अस्पताल सहित 30 प्राइवेट अस्पतालों को पत्र जारी…कहा- सभी जरूरी तैयारी करें
बिलासपुर। जिले में अब कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। स्थिति यह है कि अब तक एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हो गई है। जबकि, मंगलवार को एक ही दिन में 8 नए संक्रमित मिले हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बाद प्रदेश में पहली बार CMHO डॉ. प्रमोद महाजन ने CIMS के साथ ही जिला हॉस्पिटल और कोविड मरीजों के लिए इलाज के लिए चयनित शहर के 30 निजी अस्पतालों को तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
अब रोज औसतन मिल रहे 7 से 8 मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि जून के पहले सप्ताह से कोरोना मरीज मिलने शुरू हुए हैं। शुरूआत में रोज दो से तीन मरीज मिल रहे थे, लेकिन यह आंकड़ा अब बढ़ने लगा है। बीते सप्ताह रोज तीन से चार मरीज मिल रहे थे, जो वर्तमान में सात से आठ हो गया है। स्पष्ट है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यही वजह है कि स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है।
आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश
CMHO ने कोरोना के उपचार के लिए चिन्हित निजी अस्पतालों के साथ ही CIMS और जिला अस्पताल प्रबंधन को कोविड वार्ड बनाने, के साथ ही जांच सेंटर, आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्रवाई से अवगत कराने के लिए भी कहा है।
ऐसे बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
तारीख (जून माह में) | मरीजों की संख्या |
13 | 3 |
14 | 4 |
15 | 2 |
16 | 9 |
17 | 11 |
18 | 9 |
19 | 7 |
20 | 2 |
21 | 8 |
एक ही दिन में मिले आठ नए मरीज
मंगलवार को जिले में आठ नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। इसमे सरकंडा निवासी 53 वर्षीय पुरूष, बेलमुंडी तखतपुर निवासी 38 वर्षीय महिला, हाईकोर्ट कालोनी चकरभाठा निवासी 51 वर्षीय पुरूष, सन सिटी शुभम विहार निवासी 42 वर्षीय महिला, जूनीलाइन निवासी 13 वर्षीय बालिका, अशोक नगर सरकंडा निवासी 22 वर्षीय युवती, वार्ड नंबर दो कोटा निवासी 19 वर्षीय युवती के साथ बसंत विहार निवासी 26 वर्षीय युवक शामिल हैं।
इन प्राइवेट अस्पतालों को तैयारी करने दिए आदेश
सन एंड साइन हास्पिटल नेहरू नगर, वासुदेव क्लीनिक एंड नर्सिंग होम तिलक नगर, किम्स हास्पिटल मगरपारा, श्री बालाजी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल जरहाभाठा, अपोलो अस्पताल लिंगियाडीह, प्रथम अस्पताल बहतराई, महादेव अस्पताल व्यापार विहार, वेगस हास्पिटल इमलीपारा, गंगा हास्पिटल तखतपुर, जन स्वास्थ्य केंद्र गनियारी, ओमकार हास्पिटल उसलापुर, केयर एंड क्योर हास्पिटल प्रताप चौक, स्टार चिल्ड्रन हास्पिटल अग्रसेन चौक, रैम्बो हास्पिटल तिलक नगर, जेजे हास्पिटल तोरवा, एसकेबी हास्पिटल जरहाभाठा, आरबी हास्पिटल स्वर्ण जयंती नगर, श्रीराम केयर नेहरू नगर, स्वामी विवेकानंद हास्पिटल व्यापार विहार, श्री शिशु भवन ईदगाह चौक, साई बाबा हार्ट एंड किडनी सेंटर रिंग रोड दो, लाइफ केयर हास्पिटल जूना बिलासपुर, स्वास्तिक हास्पिटल तोरवा, मार्क हास्पिटल सरकंडा, न्यू वंदना हास्पिटल उसलापुर, संजीवनी हास्पिटल वेयर हाऊस रोड, न्यू जनता हास्पिटल तिफरा, एमएम हास्पिटल तोरवा, अरोग्य अस्पताल, नारायणी हास्पिटल मंगला चौक।