छत्तीसगढ़ मे कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा…माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव छात्र भी पीपीई कीट (PPE KIT) पहनकर 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं. लेकिन उसके लिए संक्रमित छात्र को एक दिन पहले ही सेंटर में जानकारी देनी होगी. छात्र को अलग कमरे में बैठकर परीक्षा ली जाएगी. छात्र की कॉपी भी सामान्य कॉपी से अलग रखी जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी के गोयल ने अलग से गाइडलाइन जारी किया है.

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे उंचे स्तर पर…जानिए छत्तीसगढ़ मे क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम…SMS के जरिए भी ले सकते है जानकारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वी के गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमित बोर्ड के बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है कि वो परीक्षा से वंचित हो जाएंगे. माशिमं ने ऐसे बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की है. अलग रूम परीक्षा लिया जाएगा, उनकी कॉपी भी अलग रखी जाएगी, परीक्षा प्रर्यवेक्षक पीपीई कीट पहन कर परीक्षा कक्षा में ड्यूटी करेंगे.

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 3 मार्च से हो रहा है लॉकडाउन…जानिये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज की सच्चाई

पहले भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बच्चों की समस्या को देखते हुए व्यवस्था करते आ रहा है. जैसे किसी का हाथ पैर टूट जाता या अन्य समस्या होती है, तो उनको राईटर दिया जाता है. ठीक कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए परीक्षा केंद्र में व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. ऐसे बच्चों को अपने साधन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचना है.

इसे भी पढ़े: लिफ्ट के बहाने निर्माणाधीन मकान मे ले जाकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *