रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन सामने आ रहे रिकॉर्ड मामलों में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच अब अस्पतालों में लापरवाही भी देखने को मिल रही है।
दरअसल राजधानी के आयुर्वेद हॉस्पिटल के कोविड सेंटर में शवों के बीच कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में कोरोना से मौत हुए मृतकों का शव लावारिस हालत में पड़े हुए हैं। इस बीच संक्रमित मरीजों का भी उपचार किया जा रहा है।
वहीं आयुर्वेद हॉस्पिटल में बने कोविड सेंटर में बिना पानी और पंखा के मरीज का हाल बेहाल हो गया है। जिम्मेदार अधिकारी भी मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
एक दिन में रिकॉर्ड 94 मरीजों ने तोड़ा दम
प्रदेश में अब मौत के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 94 लोगों की मौत हो गई। राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 34 संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।