
पटना। कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. जिससे देश में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. बिहार में संक्रमण से दो आईएएस अधिकारियों की मौत हो गई. आईएएस 59 वर्षीय विजय रंजन का संक्रमण से निधन हो गया. वे चार दिन से पटना एम्स में भर्ती थे. वह पंचायती राज विभाग में निदेशक के पद पर कार्यरत थे.
वहीं प्रदेश के एक और आईएएस की कोरोना से मौत हो गई. वैशाल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ललन कुमार राय (62) ने भी कोरोना के कारण दम तोड़ दिया.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4157 नए मामले की पहचान की गई. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कटिहार, भागलपुर एवं नालंदा में दो-दो, तथा पटना, अररिया, बांका, बेगूसराय, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद एवं सिवान में एक-एक मरीज की जान चली गई. प्रदेश में मृतकों की संख्या बढकर 1630 हो गई.
पिछले 24 घंटे में भागलपुर में 346, गया में 250, मुजफ्फरपुर में 218, जहानाबाद में 175, सारण में 171, सहरसा में 111, मुंगेर एवं बक्सर में 96-96, समस्तीपुर में 94, बेगूसराय में 93, रोहतास में 92, पश्चिम चंपारण में 87, नवादा में 83, नालंदा में 81, गोपालगंज में 79, औरंगाबाद में 77, पूर्णिया में 65, पूर्वी चंपारण में 60 और सिवान में 57 मामले सामने आए हैं.