रायगढ़:- शहीद चौक में बाबा होटल और बगल की पान दुकान पर आज गुरुवार को निगम का बुलडोजर चला कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने खड़े होकर बेजा कब्जा हटवाया कुछ दिन पहले ही 20 जनवरी को उन्होने इन अतिक्रमण कारियों को दुकाने हटाने का अल्टीमेटम दिया था लेकिन तीन दिन का समय मागंने के बाद भी उन्होने अपना कब्जा नहीं हटाया निगम के तोडू दस्ते ने आज शनि मंदिर जाने के रास्ते पर किए गए.
अवैध कब्जों पर कार्यवाही की शाम करीब 4 बजे से शुरू हुई इस तोडू अभियान में निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय स्वयं मौजूद थे अवैध कब्जो को तोड़ने से पहले एक बार फिर से दुकानदारों को अपना समान हटाने का समय दिया गया उसके बाद JCB से तीन कमरों में संचालित दुकान को धराशाही कर दिया गया. बेजा कब्जा हटाने की कार्यवाही में भवन अधिकारी प्रतुल श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजेश पांडे सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.