
सक्ती मे क्रेशर संचालक ने अपने ड्राइवर के नाम पर खरीदी जमीन: आयकर विभाग ने खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने सक्ती कलेक्टर को लिखा पत्र…जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे अपने ड्राइवर के नाम पर जमीन खरीदने का मामला सामने आया है। जिले के ग्राम डूमरपारा मे स्थित गुरुश्री मिनरल्स के मालिक ने आदिवासियों के नाम पर आदिवासियों की जमीन खरीद ली और 149 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री अपने ड्राइवर, उसके बेटे व उसकी बेटियों के नाम पर करा दी।
आयकर विभाग ने इन जमीनों का रिकॉर्ड खंगाला तो यह सवाल सामने आया कि किसी ड्राइवर के पास इतनी जमीन खरीदने के लिए आखिर पैसा कैसे व कहां से आ सकता है। जांच हुई तो इन जमीनों को बेनामी संपत्ति मान लिया गया। बेनामी संपत्ति के दायरे में आने के बाद इनकम टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने सक्ती कलेक्टर को पत्र लिखकर इन जमीनों को अटैच करने कहा है। साथ ही इन जमीनों की खरीदी, बिक्री, ट्रांसफर, गिरवी आदि रखने पर रोक लगाने भी कहा गया है।

गौरतलब है कि सक्ती जिले के बाराद्वार, जैजैपुर, डूमरपारा सहित आसपास के गांवों में डोलोमाइट की प्रचुर संभावना है। इस जिले का डोलोमाइट देशभर के उद्योगों में पहुंचाया जाता है। आने वाले पांच सालों में यह देश का सबसे बड़ा डोलोमाइट हब के रूप में जाना जाएगा। सक्ती जिले के कई गांवों में आदिवासियों की बहुतायत है, जाहिर है जमीन भी उनकी ही है। उनकी जमीन आसानी से सामान्य लोगों को मिल नहीं सकती, इसलिए ऐसे ही किसी आदिवासी के नाम जमीन खरीद कर लोगों ने उद्योग लगा लिया है। इसकी जांच इनकम टैक्स विभाग द्वारा की जा रही है, तो ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।
कर्मचारी के नाम पर खरीदी बेनामी संपत्ति
आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर सन्नी कछवाहा ने अपने पत्र मे गुरुश्री मिनरल्स की ऐसी ही बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। इस कंपनी के मालिक द्वारा अपने ड्राइवर रतन सिंह व उसके परिवार वालों के नाम पर जैजैपुर ब्लॉक के खम्हरिया, अकलसरा, छीतापंडरिया गांवों की जमीन खरीदी गई है।
आयकर विभाग ने सक्ती कलेक्टर को लिखा पत्र
आयकर विभाग से सक्ती कलेक्टर को आए पत्र के अनुसार आदिवासियों की जमीन रतन सिदार पिता गणेश राम सिदार, छत्रपाल सिंह पिता रतन सिंह सिदार, कु. ज्योति सिदार पिता रतनसिंह सिदार और कु. प्रीति सिदार पिता रतन सिंह सिदार के नाम पर खरीदी कर रजिस्ट्री कराई गई है।

पत्र मे रतन सिंह सिदार को गुरुश्री मिनरल्स के डायरेक्टर मुकेश बंसल का ड्राइवर बताया गया है। इनके नाम से खरीदी गई जमीन के लाभान्वित होने वाले वर्तमान मालिकों में गुरुश्री मिनरल्स प्रायवेट लिमिटेड बताया गया है। इस कंपनी में मुकेश बंसल के अलावा नानक बंसल, संजय कुमार यादव और मनमोहन शर्मा को पार्टनर बताया गया है।
कर्मचारियों के नाम पर खरीदी बेनामी संपत्ति
इस संबंध मे सक्ती कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने बताया को सक्ती जिले के डूमरपारा मे स्थित गुरूश्री मिनरल्स के मालिक द्वारा अपने कर्मचारियों के नाम से बेनामी संपत्ति खरीदी गई है, जिसे अटैच करने के लिए आयकर विभाग से पत्र आया है। जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
इस अधिकारियों को दिया गया निर्देश
एसडीएम सक्ती, जैजैपुर: बिक्री, ट्रांसफर व गिरवी रखने पर रोक लगाना है।
रजिस्ट्रार सक्ती, जैजैपुर: बिक्री, ट्रांसफर व गिरवी रखने पर रोक लगाना है और रजिस्ट्री करना ही नहीं है।
तहसीलदार सक्ती, जैजैपुर: जिन संपत्तियों को बेनामी बताया गया है, उन संपत्तियों को राजस्व रिकॉर्ड में दूसरे के नाम पर ट्रांसफर नहीं करना है।