
सूरजपुर
स्कूल के माली की कोरोना से मौत…कॉलानी कंटेनमेंट जोन घोषित
विश्रामपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल के माली करमू राम पुत्र धीरसाय की कोरोना से सोमवार सुबह मौत हो गई। इसके चलते विद्यालय प्रबंधन ने ऑनलाइन क्लासेस रद्द कर दी हैं।
प्राचार्य आरजेके रेड्डी ने बताया कि उसके दो बेटे और चार बेटियां हैं।
माली की मौत के बाद और डीएवी कॉलोनी में फैले संक्रमण को देखते हुए नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रेसिया एक्का ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर उक्त कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की मांग की थी।
जिसे जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी। नगर पंचायत सीएमओ ने कॉलोनी का निरीक्षण कर मंगलवार से कॉलोनी को दोनों दिशाओं से बैरिकेडिंग कर कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया है।