
3 दिन से लापता व्यक्ति की नदी मे बहती मिली लाश: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…जांच मे जुटी पुलिस
सक्ती जिले मे आज गुरुवार को नदी मे एक युवक की लाश मिली। शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस पास के लोगों ने जब शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली की गुंजियाबोर के पास सोननदी मे एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजा। मृतक की पहचान गुंजियाबोर निवासी गणेश साहू(40 वर्ष) के रूप मे हुई है।

परिजनों ने इस पूरे मामले मे हत्या की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन दिन से लापता था
बताया जा रहा है की मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था। वह 27 मार्च को घर से कही चला गया था। मृतक की पत्नी ने 28 मार्च को थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच उसकी लाश नदी मे मिली।