रायगढ़। पूंजीपथरा थाना अंतर्गत तराई माल में एक युवती की पेड़ में लटकी हुई लाश मिली है. इस घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.
READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/facebook-turns-17-today-mark-zuckerberg-changed-social-media-style/
पेड़ से लटकी मिली युवती की उम्र लगभग 15 से 16 वर्ष बताई जा रही है, फिलहाल युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाया है। सुबह जब गांव के लोगों ने युवती को पेड़ में लटके हुए देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई ।
READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/double-shock-of-inflation-lpg-cylinder-and-petrol-diesel-prices-rise-again-learn-new-price/
घटना की सूचना मिलने पर युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिस तरह से युवती की लाश पेड़ के ऊपरी डगाल पर लटके हुए रस्सी से बांधा गया है. उससे हत्या का अनुमान लगाया जा रहा है फिलहाल मौके पर पुलिस मौजूद है पूरे मामले की जांच कर रही है। अब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या या आत्महत्या।