सक्ती

सक्ती के समीप मिली युवक की लाश: अवैध संबंध के शक मे हत्या की आशंका…जांच मे जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले मे आज बुधवार को एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अवैध संबंध के शक मे दिनदहाड़े युवक की हत्या की बात कही जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम नावापारा कलां निवासी रामसिंह कंवर पिता मनहरण कंवर (35 वर्ष) आज सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से साइकल से सरपंच के घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते मे दो युवकों ने उसे रोका और गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट की। फिर हत्या की नियत से टांगिया से वार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया।

बताया जा रहा है की अवैध संबंध के शक मे युवक की हत्या की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। घटना के बाद से एक आरोपी फरार हो गया है। वही एक संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles