सक्ती

आम आदमी पार्टी कार्यालय मे बुजुर्ग की मौत: रैली मे शामिल होकर वापस घर जा रहा था…सीढ़ी मे पैर फिसलने से हुआ हादसा

सक्ती जिले मे गुरुवार को आम आदमी पार्टी के डभरा कार्यालय में हादसा हो गया। हादसे मे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कार्यालय की सीढ़ी से नीचे उतर रहा था। उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह सीढ़ियों से नीचे गिर गया। बुजुर्ग को इलाज के लिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम ठनगन निवासी चंदराम निरसिंह (54 वर्ष) किसान है। वह गुरुवार को अपने खेत मे काम करने के लिए गया हुआ था। इसी बीच उसे कुछ लोग आम पार्टी की रैली मे शामिल होने के लिए बुलाने आए तो वह चला गया। रैली मे शामिल होकर सभी लोगों के साथ वह आप कार्यालय मे बैठा हुआ था। वापस घर जाते समय सीढ़ी से उतरते समय पैर फिसल गया और वह सीढ़ी से गिर गया।

सीढ़ी से गिरने की वजह से उसे गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Articles