राजधानी रायपुर के ट्रैफिक सिस्टम में पाई गई कमियां: ब्लैक स्पॉट में मेडिकल यूनिट नहीं…आरटीओ में ड्राइविंग ट्रैक नहीं
![](https://www.snn24.in/wp-content/uploads/2022/06/IMG_21062022_104406_1080_x_672_pixel.jpg)
रायपुर। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने राजधानी के ट्रैफिक सिस्टम पर एक रिपोर्ट बनाई। इसमें कई कमियां पाई गईं। कमेटी ने पाया कि किसी भी ब्लैक स्पॉट में मेडिकल की सुविधा नहीं है। इतना ही नहीं, आरटीओ में भी ड्राइविंग ट्रैक नहीं है। ये अच्छी बात है कि शहर के भीतर 40 फीसदी लोग हेलमेट पहनकर बाइक चला रहे हैं, जबकि 70 फीसदी लोग आउटर में हेलमेट पहन रहे हैं।
75 फीसदी लोग स्टॉप लाइन और लेन सिस्टम का पालन कर रहे हैं। 10 फीसदी लोग रांग साइड से आ रहे हैं। 85 फीसदी चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री नहीं है। वहां पर गाड़ी वाले खड़े रहते हैं। इमरजेंसी में एंबुलेंस वालों को रास्ता नहीं मिल पाता है। कुछ ऐसी ही रिपोर्ट दिल्ली से आई सुप्रीम कोर्ट की ऑन रोड सेफ्टी टीम ने बनाई है। 6 सदस्यीय टीम ने पांच नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे का निरीक्षण किया।
ब्लैक स्पॉट इलाके में मेडिकल यूनिट जरूरी
जहां ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं, उसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया जाता है। यहां मेडिकल मोबाइल यूनिट होना चाहिए। रायपुर के किसी भी ब्लैक स्पॉट में इसकी सुविधा नहीं है। टाटीबंध चौक, उरला सिंघानिया, धनेली-मेटल पार्क रोड और सिलतरा ब्रिज के पास जाकर निरीक्षण किया।
ट्रामा यूनिट में जाकर देखा, गाड़ियों को परखा
अंबेडकर अस्पताल में ट्रामा यूनिट का निरीक्षण किया। ट्रामा में 24 घंटे डॉक्टर और नर्स होना चाहिए। एंबुलेंस रहनी चाहिए। वहां भी जांच में खामियां पाई गई है। वहां से टीम संजीवनी 108 के अवंति विहार दफ्तर गए। यहां गाड़ियों की उन्होंने जांच की।
खाली मैदान में चल रहा था ड्राइविंग टेस्ट
पंडरी स्थित आरटीओ के सिटी ऑफिस का निरीक्षण किया। वहां ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा देखी गई। मैदान में ट्रायल ले रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि नवा रायपुर में ड्राइविंग स्कूल बनाया गया है, जहां ट्रायल होता है। ई-चालान पर टीम ने जोर दिया।
लेफ्ट टर्न फ्री नहीं मिला, रॉंग साइड में मिले लोग
शहर के एसआरपी भगत सिंह चौक, कलेक्टोरेट चौक, जयस्तंभ, शारदा चौक और फाफाडीह चौक का निरीक्षण किया गया। फाफाडीह और जयस्तंभ चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री नहीं पाया गया है। अधिकारियों को उसे लेकर चर्चा की गई। लोग रॉंग साइड पर मिले।
ये हाल-बारिश में चलना मुश्किल, गाड़ियों से गिर रहे लोग
- टाटीबंध चौक में हादसे रोकने के लिए वी शेप ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है।
- लोगों के आने-जाने के लिए सर्विस रोड बनाई गई है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सड़क जर्जर हो गई है। वहां बारिश का पानी भर गया है। छोटी गाड़ियां डूब रही हैं।
- जाम लग रहा है। लोग सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। आसपास मेडिकल मोबाइल यूनिट या एंबुलेंस भी दिखाई नहीं दी।
- उरला सिंघानियां चौक पर दुकानदारों ने सड़क पर सामान फैला रखा है। इस कारण सड़क संकरी हो गई है। रात में बड़ी गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है।