सक्ती

विधानसभा अध्यक्ष से मिला अशासकीय विद्यालय संघ: आरटीई की लंबित राशि के शीघ्र भुगतान की मांग

सक्ती। अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ जिला सक्ती के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के सौजन्य से गुरुवार को रायपुर जाकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात की और जिले की शेष आरटीई की राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की।

गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार के तहत अध्ययनरत गरीब बच्चों को पढ़ाए जाने के एवज में शासन द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जाती है। जो कि सक्ती जिले की 2015-16 से 2020-21 तक की बहुत सी राशियां अभी भी भुगतान हेतु लंबित है। इसकी संपूर्ण जानकारी संघ के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक को दी गई। सभी सदस्यों ने विधानसभा भ्रमण कर कार्यवाही भी देखा।

विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि यह राशि अति शीघ्र स्कूलों के खातों में भुगतान की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय लारेंस, उपाध्यक्ष अनिल दरयानी, सचिव योगेश साहू, टीपी उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस, सोमेश्वर जायसवाल, आशुतोष चंद्रा, नरेंद्र महीश, गुलाब चंद्रा, संतोष रत्नाकर, कीरीत राम सोनवानी, भूपेंद्र चंद्रम, कुजन निषाद, ठाकुर प्रसाद चंद्रा, आशीष नंद, रमेश यादव आदि उपस्थित थे।

Related Articles