सक्ती

नवगठित सक्ती जिले मे जल्द बनेगा जिला न्यायालय: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

सक्ती। अधिवक्ता संघ की एकता से महसूस हो रहा है कि शीघ्र ही नवीन जिला सक्ती सिविल जिले का आकार लेगा, यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश सोनी ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर शीघ्र ही सक्ती सिविल जिला स्थापना की संभावनाओं को लेकर आकस्मिक प्रवास में जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के साथ भेंट मुलाकात के दरम्यान कहते हुए आवश्यक अधोसंरचना के लिहाज से कोर्ट भवन के कमरों के अतिरिक्त परिसर में अवस्थित अन्य भवनों का निरीक्षण किया।

इसके बाद आवश्यकतानुसार अधिवक्ता संघ ने अपने दो कमरे के कक्ष न्यायालय हेतु सहर्ष खाली करने की सहमति दी है वहीं ऑफिशियल कमरे के लिए जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने समुचित व्यवस्था का आश्वासन दिया। तदनुसार जिला न्यायाधीश जांजगीर सुरेश सोनी ने प्रतिवेदन माननीय उच्च न्यायालय प्रेषित करने की बात कहते हुए कहा कि आप सबके सहयोगात्मक रुख से झलकता है कि सक्ती शीघ्र नवीन सिविल जिला का आकार लेगा।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए अधिवक्ता चित्रंजय पटेल ने बताया कि गुरुवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने शाल एवं श्रीफल भेंट कर जिला न्यायधीश का अभिनंदन किया। वहीं उनके साथ पधारे न्यायाधीश के.आर. रिगरी के अलावा स्थानीय न्यायाधीश गण यशवंत कुमार सारथी, विवेक कुमार तिवारी, डा. ममता भोजवानी, बलराम साहू, श्रद्धा सिंह को श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

इस दौरान संघ के अधिवक्ता सतीश जायसवाल, नरेश सेवक, बाल्मिकी सिंह, रहमान, सत्यनारायण अग्रवाल, शकील मोहम्मद, संतोष जयसवाल, लीलाधर चंद्रा, संदीप बनाफर, पियूष राय, पवन पांडे, मुन्ना पटेल, रतन कसेर, महेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गिरधर जायसवाल, एसएन सिंह, मनोज कुमार अग्रवाल, राकेश रोशन महंत आदि अधिवक्ता बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही। सभी ने सिविल जिला स्थापना के प्रयास के लिए जिला न्यायाधीश व जिलाधीश के प्रति साधुवाद प्रगट किया।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button