
सक्ती के सभी स्कूलों को बंद करने जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश।
सक्ती: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए है।इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती ने आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि कोरोना संकमण को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्कूल अगामी आदेश तक बंद रहेंगें । कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओ को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओ में परीक्षा नही ली जाएगी तथा सभी विद्यार्थियो को जनरल प्रमोशन दिया जावेंगा । कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की परीक्षाये माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार आफ लाइन ली जाएगी । इन परीक्षाओ में कोरोना संकमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर जारी किये गये निर्देशो के अनुरूप किये जाएगें ।
सभी स्कूल प्रबंधक निर्देशो का कडाई से पालन कराना सुनिश्चित करेगें तथा कार्यालय कार्य हेतु संस्था प्रमुख अन्य स्टाफ सहित अपने स्कूल के कार्यालय को खोलेगें । बच्चो लिए स्कूल पूर्ण रूप से बंद रखे । किसी तरह की परीक्षा आयोजित न करें।
