बलात्कार का आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार, डभरा पुलिस का सराहनीय कार्य

जांजगीर चांपा: महिला संबंधी अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश पर दो घंटे मे ही बलात्कार के आरोपी को पकड़ने मे डभरा पुलिस ने सफलता हासिल की है

दरअसल यह पूरा मामला डभरा थाना क्षेत्र का है, जहाँ प्रार्थिया महिला जो मैदान मे झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहती है. वह दिनांक 13.04.2021 के रात्रि करीबन 07.30 बजे मैदान की तरफ शौच के लिए गई थी जिसे खोलबहरा टंडन पीछे से आकर अंधेरे का लाभ उठाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया, पीड़िता के पति के पुछने पर कि तुमने ऐसा क्यों किया है, आरोपी खोलबहरा उर्फ रूपलाल टंडन ने प्रार्थिया के पति को ईंट बनाने के साचा से मार कर चोंट पहुचाया है.

प्रार्थीया कि लिखित रिपोर्ट पर थाना डभरा मे अपराध क्रमांक 030 170/2021 धारा 376 ( 2 ) ( F ) ( H ) , 323 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लेकर तत्काल थाना स्तर पर टीम बनाकर अपराध कायम होने के 02 घण्टे के अंदर ही आरोपी खोलबहरा उर्फ रूपलाल टंडन पिता समयलाल टंडन उम्र 46 वर्ष साकिन बड़े कटेकोनी थाना डभरा जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक डी.आर.टण्डन ,उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सहायक उपनिरीक्षक एस. एन. मिश्रा , सहायक उपनिरीक्षक सियाराम यादव , आरक्षक हरीश चंद्रा , महिला आरक्षक शीला कश्यप का महत्वपुर्ण योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *