
रायपुर
रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत…डाॅक्टर ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम
रायपुर। रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। रेप पीड़िता और आरोपी डॉक्टर के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा था। जिसकी बातचीत करने वह डॉक्टर मनोहर के क्लीनिक गई थी, जहां उसे अकेला पाकर डॉक्टर ने रेप किया। रेप के आरोप में पुलिस ने डाॅक्टर को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि डाॅक्टर ने पीड़िता का गला घोटकर हत्या की भी कोशिश की और फिर बेहोशी के हालत में एक अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन परिजन इलाज में ज्यादा खर्च होने के कारण अपने घर अभनपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
जहां उसकी कल शाम मौत हो गई। फिलहाल पुलिस को सूचना मिलने के बाद डॉक्टर के खिलाफ धाराएं बढ़ाते हुए हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।