सक्ती

सक्ती के 45 से 50 लोगों को ED का नोटिस: आईटी को रेड में मिला था दस्तावेजों का पहाड़ और ऑनलाइन सट्टा से जुड़े लिंक…नोटिस जारी कर किया तलब

सक्ती। नगर में आईटी की रेड के बाद आम जनता के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा थी कि छापे मे क्या मिला। सूत्रों ने हमें बताया कि सक्ती के उन तमाम छापे मारो को ईडी का नोटिस मिला है।

गौरतलब है कि विगत दिनों सक्ती नगर में करीब 7 जगहों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्यवाही की थी। यह रेड करीब 6 दिन चली थी, इसके बाद से ही आम लोगों में यह जिज्ञासा बनी हुई थी कि छापे मे आईटी को क्या मिला।

इस संबंध मे विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि रजिस्ट्री एवं कच्चे-पक्के लिखा पढ़ी के कागज़ों का पहाड़, करोड़ों रुपए नगदी, सट्टे में उपयोग होने वाले इंस्ट्रूमेंट, मोबाइल एवं ऑनलाइन सट्टा ऐप महादेव से जुड़े नामों की जानकारियां मिली है।

सूत्रों की माने तो आईटी की टीम को छापेमारी के दौरान कल्पना से अधिक मिले नगदी व सट्टा पट्टी से जुड़े दस्तावेजों को मद्दे नजर रखते हुए आईटी ने यह मामला ईडी को सौंप दिया है और ईडी ने सक्ती के करीब 45 से 50 लोगों को नोटिस जारी कर तलब किया है।

इस संबंध मे SNN24 ने जब एसपी एम.आर आहिरे से बात की तो उन्होंने बताया कि एसपी ऑफिस मे नोटिस आया है, समय आने पर इसे सार्वजनिक किया जाएगा।

Related Articles