जांजगीर चांपा:- जिला कौशल विकास प्राधिकरण जांजगीर चांपा द्वारा दिनांक 25.02.2021 को रोजगार मेला का आयोजन शासकीय आई.टी.आई. भवन नंदेलीभाठा सक्ती में किया जा रहा है जिसमें इस कार्यालय द्वारा रोजगार पंजीयन शिविर का आयोजन किया जावेगा ।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि दिनांक 25.02.2021 को आयोजित इस पंजीयन शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जावेगा । पंजीय का कार्य प्रातः 11.00 बजे से 3.30 बजे तक किया जावेगा । पंजीयन के लिए आवेदक को अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं जाति निवास आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा । नवीनीकरण के लिए रोजगार पंजीयन की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा ।