रायपुर

Exam Result: NIT रायपुर के दो छात्रों की गेट में आल इंडिया रैंक-वन

रायपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (आईआईटी मुंबई) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (गेट-2021) के परिणाम घोषित किए हैं। इसमें राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के दो छात्रों ने आल इंडिया रैंक-वन में जगह बनाई है। यह उपलब्धि एनआईटी के माइनिंग इंजीनियरिंग से शिवम किशोर और मेटलर्जी इंजीनियरिंग से बी. विनीत ने हासिल की है। एनआइटी के इतिहास में पहली बार इस तरह की उपलब्धि छत्तीसगढ़ को मिली है।

भिलाई निवासी बी. विनीत ने 100 में से 87.67 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। कुल गेट में उन्होंने 1000 में से 923 स्कोर प्राप्त किए हैं। वहीं मूलत: कटहलटोला, जिला नालंदा बिहार निवासी शिवम रायपुर एनआइटी में माइनिंग बैच के अंतिम साल में अध्ययनरत हैं। उन्होंने 100 में से 77.67 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, कुल 1000 में 1000 स्कोर प्राप्त किया है।

बता दें कि गेट एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट है। इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और साइंस विषयों में दाखिला मिलता है। इस वर्ष आईआईटी बांबे द्वारा गेट परीक्षा आयोजित करवाई गई, जिसके परिणाम की घोषणा शुक्रवार शाम को की गई। गेट परीक्षा का आयोजन फरवरी 2021 में छह, सात, 13 और 14 फरवरी को देश के विभिन्न जगहों में किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *