रायपुर

नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी की परीक्षा कल…रायपुर में बनाए गए परीक्षा केंद्र

रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा (1) 2021 18 अप्रैल को रायपुर स्थित 8 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन की सभी तैयारियां रायपुर जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए उनका प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र ही परीक्षा केन्द्र तक आवागमन के लिए पास के रूप में मान्य किया गया है। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए जिन अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें अपने घर से परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए कलेक्टर रायपुर द्वारा सत्यापित सूची प्रदान की गई है।

जिसका उपयोग अधिकारी-कर्मचारी 17 अप्रैल एवं 18 अप्रैल को परीक्षा केन्द्र तक आने जाने के लिए उपयोग कर सकेंगे। अधिकारियों-कर्मचारियों को परिवहन एवं ड्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र साथ रखने को कहा गया है।

उक्त परीक्षा के लिए रायपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधानसभा रोड ओव्हर ब्रिज के पास मोवा, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा, शिशु निकेतन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल डब्ल्यू आरएस कालोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक मठपुरेना रिंग रोड नंबर एक, शासकीय हाई स्कूल लालपुर एमएमआई हॉस्पिटल के पास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डब्ल्यू आरएस कालोनी, कृति इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग नालेज विलेज ज्ञान गंगा स्कूल के पास विधानसभा रोड ग्राम नरदहा और वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, परवेक्षक एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूप जिला कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परीक्षा के आयोजन के संबंध में 16 अप्रैल को अपर कलेक्टर बी.सी. साहू, डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा एवं कन्ट्रोल रूप प्रभारी एस.के पटले के द्वारा केन्द्राध्यक्षों एवं परिवहन सह इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स की बैठक लेकर परीक्षा के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश तथा कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया। बैठक में जानकारी दी गई कि उप सचिव संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली मनोज शर्मा 17 अप्रैल को सभी परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था तथा 18 अप्रैल को परीक्षा का मुआयना करेंगे।

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button