मई में पूरा होगा एक्सप्रेस-वे का काम…PWD मंत्री ताम्रध्वज बोले- कोरोना और बारिश की वजह से हुई देरी।

रायपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री साहू ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में लोकार्पण का टारगेट रखा गया है। इसे लेकर निर्देश दिए गए हैं।

READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/air-service-will-start-for-these-cities-from-bilaspur-union-aviation-minister-tweeted-airport-expansion-information/

मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट और बारिश की वजह से निर्माण कार्य में समय लगा। मई तक एक्सप्रेस-वे आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा। गुणवत्ता में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने फाफाडीह और रामनगर अंडरब्रिज के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक कुलदीप जुनेजा समेत पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर भी मौजूद रहे। जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

READ MORE NEWS: https://www.snn24.in/air-service-will-start-for-these-cities-from-bilaspur-union-aviation-minister-tweeted-airport-expansion-information/

जन घोषणापत्र के 36 में से 24 वादे पूरे

प्रदेश प्रभारी पुनिया के साथ बैठक को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जन घोषणापत्र के 36 में से 24 वादे हम लोगों ने बहुत पहले पूरे किए, जबकि वादे 5 साल के लिए किए जाते हैं, जो वादे घोषणापत्र में नहीं थे उन्हें भी नई योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित किया गया। राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सीडब्ल्यूसी समय-समय पर बैठक करती है, मीटिंग में इस संबंध में बात होती है। सभी कांग्रेसजन चाहते हैं राहुल गांधी अध्यक्ष बनें। राहुल गांधी हमारे सर्वमान्य नेता हैं, पार्टी को उनकी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *