रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त का इंतजार रविवार को खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को 18 लाख 43 हजार धान उत्पादक किसानों योजना की चौथी किस्त के रूप में 1104 करोड़ 27 लाख रुपये का भुगतान करेंगे। इस योजना में अब तक किसानों को तीन किस्तों में 4,500 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
इसी प्रकार प्रमाणित बीज उत्पादक 4,777 किसानों को तीन किस्तों में 23 करोड़ 62 लाख और गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और आदान सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख का भुगतान किया जा चुका है। इस प्रकार धान उत्पादक किसानों की चौथी किस्त की राशि मिलाकर, प्रमाणिक बीज उत्पादक किसानों और गन्ना उत्पादक किसानों को 5,702 करोड़ 13 लाख का भुगतान किया जा रहा है। इस राशि में से अब तक किसानों को 4,597 करोड़ 86 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर शुरू की गई योजना
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को प्रदेश के प्रमुख फसलों के उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को कृषि आदान सहायता राशि प्रदाय करने के लिए यह योजना लागू की गई है। इसमें खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी तथा रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है।
अंबिकापुर के गन्ना उत्पादकों को मिला सबसे ज्यादा
भोरदमदेव शक्कर कारखाना कवर्धा के 12,077 किसानों को 23 करोड़ 53 लाख, मां महामाया शक्कर कारखाना अंबिकापुर के 13,441 किसानों को 26 करोड़, मां दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना बालोद के 1,314 किसानों को पांच करोड़ 38 लाख, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के 7,460 किसानों को 19 करोड़ 33 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
गोबर विक्रेताओं को मिलेंगे साढ़े सात करोड़
मुख्यमंत्री बघेल रविवार को ही गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किस्त के रूप में गोबर विक्रेताओं को कुल सात करोड़ 55 लाख रुपये देंगे। इसमें से 15वीं किस्त की राशि तीन करोड़ 75 लाख और 16वीं किस्त की राशि तीन करोड़ 80 लाख शामिल है। इस राशि को मिलाकर गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 21 मार्च तक भुगतान की जाने वाली राशि बढ़कर 88 करोड़ हो जाएगी।
1104.27 करोड़ का होगा भुगतान
18.43 लाख किसानों को होगा 1104.27 करोड़ का होगा भुगतान
4,777 प्रमाणित बीज उत्पादकों को तीन किस्तों में 23.62 करोड़ रुपये का हुआ भुगतान
गन्ना उत्पादक 34,292 किसानों को प्रोत्साहन व सहायता के मिले 74.24 करोड़ रुपये
न्याय योजना में प्रदेश में लाभांवित होने वाले किसान
9.54 लाख सीमांत
5.60 लाख लघु कृषक
3.21 लाख दीर्घ