अप्रैल त्योहारों का महीना है खास बात यह है कि इस माह हिंदू मुस्लिम सिख सिंधी बौद्ध और जैन समाज के प्रमुख पर्व और त्योहार हैं 13 अप्रैल से नवरात्रि आरंभ हो रहा है इसके साथ ही नव संवत्सर, उगादि, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड,डॉक्टर अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, हनुमान जन्मोत्सव का उत्सव पड़ रहा है. इस साल नवरात्रि के व्रत के साथ मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखेंगे 13 को चांद दिखेगा तो पहला रोजा 14 अप्रैल को पड़ेगा. इस माह के प्रमुख पर्व त्योहारों में मुसलमानों का रमजान का मुबारक महीना शुरू होने वाला है इस बार नव संवत्सर 13अप्रैल को नवरात्र के साथ शुरू हो रहा है इस दिन सुबह देवी मंदिरों मैं जोत प्रज्वलनऔर घर घर में घट कलश स्थापना की जाएगी देवी भक्तों द्वारा 9 दिनों तक व्रत उपवास करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा एक और जहां हिंदू धर्म के लोग इस दिन से देवी आराधना के साथ ही व्रत रखेंगे वही इस दिन इस्लाम धर्म के लोग चांद का दीदार करेंगे हिंदुओं द्वारा घर-घर नवरात्र पर देवी आराधना की जाएगी और मुस्लिम समाज के लोगों दिन भर रोजा रखकर शाम को इफ्तार करेंगे इस दौरान आपसी सद्भाव की मिसाल देखने को मिलेगी हिंदू मुस्लिम साथ साथ औरत रोजे रखकर जीवन को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे।
