शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म: पहले दोस्ती की…फिर 5 साल तक करता रहा रेप…अब गिरफ्तार
कोंडागांव। जिले में 39 साल का एक युवक इलाके की ही एक युवती को शादी का झांसा देकर 5 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया। थाने में मामले की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के मोहलाई गांव का रहने वाला राजकुमार चक्रधारी ने इलाके की एक युवती से कुछ साल पहले दोस्ती की। दोस्ती प्यार में बदली, फिर शादी तक बात पहुंच गई। शादी करूंगा कहकर राजकुमार युवती से 5 सालों तक दुष्कर्म करता रहा। अब जब युवती ने शादी करने फोर्स किया तो युवक ने इनकार कर दिया।
जिसके बाद युवती ने फरसगांव थाना में FIR दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने एक टीम बनाई। टीम को आरोपी के घर मोहलाई गांव भेजा गया। जवानों ने आरोपी युवक राजकुमार चक्रधारी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।