बिलासपुर से दिल्ली के लिए सोमवार से शुरू होगी फ्लाइट…जबलपुर व प्रयागराज से भी होगा कनेक्शन

रायपुर। एयर इंडिया से संबद्ध कंपनी एलायंस एयर द्वारा सोमवार एक मार्च से बिलासपुुर से दिल्ली के लिए दो नई फ्लाइटें शुरू कर रही है। खास बात यह है कि इन फ्लाइटों का कनेक्शन जबलपुर व प्रयागराज से भी रहेगा। इसके चलते यहां के हवाई यात्रियों को जबलपुर व प्रयागराज से भी हवाई सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़े: सूने मकान में 4 लाख रूपए की चोरी…नकदी समेत सोना-चांदी ले उड़े चोर

जानकारी के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी।

इस फ्लाइट की कनेक्टिविटी जबलपुर और प्रयागराज भी होने वाली है। ट्रैवल्स संचालकों ने राजधानी रायपुर से भी विभिन्न शहरों के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए विमानन कंपनियों को पत्र लिखा है। इनमें सबसे पहले रायपुर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट की मांग की जा रही है। इसके साथ ही ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि रायपुर से पुणे व जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होनी चाहिए। पिछले दिनों व्यापारिक संगठन कैट ने भी रायपुर से वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग की है,जो अंबिकापुर होते हुए जाए।

इसे भी पढ़े: छत्तीसगढ़: 8 IAS अफसरों का हुआ प्रमोशन…राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

यह रहेगा फ्लाइट का समय

विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से एटीआर 72 एयरक्राफ्ट की दो फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। पहली फ्लाइट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए दोपहर 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद दूसरी फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम चार बजे बिलासपुर पहुंचेगी। शाम चार बजकर 30 मिनट पर यही फ्लाइट बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी।

इसे भी पढ़े: केंद्र ने निजी अस्पतालों के लिए तय की कोरोना वैक्सीन की दरें…सरकारी अस्पतालों में फ्री में लगेगा टीका

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *