जरूरत की खबर

15 हजार में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ के दर्शन: EMI से कर सकते हैं बुकिंग

अगर आप घूमने के शौकीन हैं या शिव भक्त हैं, तो जल्दी से IRCTC के इस विशेष पैकेज में अपने टिकट की बुकिंग करा लें। दरअसल, IRCTC ने 4 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का टूर प्लान किया है। 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ‘स्वदेश दर्शन ट्रेन’ चलाई जाएगी।

आज की स्टोरी के एक्सपर्ट हैं- IRCTC के सीनियर एग्जीक्यूटिव नवनीत गोयल और नॉर्दन रीजन के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा।

सवाल- ऐसे ट्रिप तो IRCTC की तरफ से कई बार प्लान की जा चुकी है, इस बार क्या खास है?
जवाब- इस पूरे ट्रिप का खर्चा एक व्यक्ति के लिए 15 हजार 150 रुपए है। हर व्यक्ति अचानक इतने पैसे नहीं दे सकता है। इसलिए IRCTC ने EMI की सुविधा भी यात्रियों को दी है। जिसमें आप मात्र 536 रुपए हर महीने EMI देकर इस ट्रिप का मजा ले सकते हैं।

सवाल- हमें इस ट्रिप के बारे में आज यानी 14 अक्टूबर को पता लगा है और कल यानी 15 अक्टूबर से ट्रेन चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए निकल जाएगी, तो हम कब रिजर्वेशन करा सकते हैं?
नवनीत गोयल- आप 14 अक्टूबर तक रिजर्वेशन करा सकते हैं और 15 अक्टूबर को ट्रिप के लिए जा सकते हैं।

सवाल- कितने दिन की होगी चार ज्योतिर्लिंगों की ट्रिप?
जवाब- टोटल 7- 8 दिन की रहेगी। मतलब 15 अक्टूबर को आप ट्रिप के लिए निकल जाएंगे और 22 अक्टूबर तक घर लौटेंगे।

सवाल- अच्छा EMI को थोड़ा डिटेल में बताइए, इसकी सुविधा कैसे मिलेगी?
नवनीत गोयल- देखिए, आपने कभी न कभी तो ऑनलाइन सामान खरीदा ही होगा। उसमें पेमेंट से पहले आपके पास कुछ ऑप्शन आते हैं। जैसे- EMI में पेमेंट करेंगे या पूरी पेमेंट एक साथ करेंगे। इसी तरह से जब आप IRCTC में अपनी इस ट्रिप की बुकिंग करेंगे, तो उस वक्त आपके पास EMI और फुल पेमेंट, दोनों का ऑप्शन आएगा। अपनी सुविधा के अनुसार, आप पेमेंट कर सकते हैं।

सवाल- इस ट्रिप में जाने के लिए कौन-कौन से स्टेशन से ट्रेन मिलेगी?
जवाब- गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज संगम, लखनऊ और वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) से होकर ट्रेन गुजरेगी। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी स्टेशन से ट्रेन ले सकते हैं।

सवाल- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कब, कैसे और कहां मिलेगा, डिटेल में बताइए?
जवाब-

  • 15 अक्टूबर को आप ट्रेन में बैठेंगे और दूसरे दिन यानी 16 अक्टूबर को सुबह उज्जैन पहुंचेंगे।
  • जहां आपको धर्मशाला में नहाने और चेंज करने के बाद ब्रेकफास्ट मिलेगा।
  • फिर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने की सुविधा होगा और रात में धर्मशाला में ही डिनर रहेगा।
  • तीसरे दिन यानी 17 अक्टूबर को आप नाश्ते के बाद धर्मशाला से चेकआउट कर देंगे और दोपहर में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए निकल जाएंगे।
  • 17 अक्टूबर को ही ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद आप स्टेशन वापस आएंगे और सोमनाथ के लिए ट्रेन में बैठ जाएंगे।
  • 18 अक्टूबर को आप सोमनाथ पहुंचेंगे और धर्मशाला में नहाने, चेंज और नाश्ता करने के बाद सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे।
  • फिर दर्शन और लंच के बाद स्टेशन वापस आएंगे और द्वारिका के लिए ट्रेन में बैठ जाएंगे।
  • 19 अक्टूबर को आप द्वारिका पहुंचेंगे। धर्मशाला में नहाएंगे, चेंज करेंगे और नाश्ता भी। फिर द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकल जाएंगे।
  • नागेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद आपको जेट्टी पर उतारा जाएगा, जहां आप बेट द्वारिका घूमेंगे।
  • अगर आप चाहें, तो बेट द्वारिका घूमने के लिए अलग से पैसे देकर एक नाव बुक कर सकते हैं। उसी दिन आप द्वारका लौटकर धर्मशाला में आराम करेंगे।
  • दूसरे दिन धर्मशाला में नाश्ते के बाद चेकआउट करेंगे। सामान समेत आप शिवराजपुर बीच घूमने जाएंगे।
  • इसके बाद यानी 20 अक्टूबर को आपको स्टेशन लौटना होगा और अपने-अपने घर के लिए ट्रेन में बैठना होगा।

सवाल- 20 अक्टूबर को अगर हम ट्रेन में बैठेंगे, तो घर किस तारीख को पहुंचेंगे?
जवाब- आपकी ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन जो था, वहीं आपको घर जाने के लिए उतरना होगा।

  • 21 अक्टूबर शाम को ट्रेन रुकेगी- वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन
  • 21 अक्टूबर शाम को ही ट्रेन रुकेगी- लखनऊ स्टेशन
  • 22 अक्टूबर को सुबह-सुबह ट्रेन रुकेगी- प्रयागराज संगम
  • 22 अक्टूबर को ही सुबह ट्रेन रुकेगी- वाराणसी स्टेशन
  • 22 अक्टूबर की दोपहर में ट्रेन रुकेगी- गोरखपुर स्टेशन

यहां पर आपकी ट्रिप खत्म हो जाती है।

चलते-चलते

कौन सी सुविधाओं के लिए अगल से पैसे खर्च करने पड़ेंगें?

  • पर्सनल केयर
  • लॉन्ड्री
  • मेडिकल की सुविधा
  • कहीं भी घूमने के लिए एंट्री फीस
  • बोटिंग चार्ज
  • टूर गाइड
  • ऊपर लिखी सारी चीजों के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।

आप इस ट्रिप के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं।

अगर स्टोरी पढ़ने के बाद भी कोई कन्फ्यूजन मन में रह गया हो, या कुछ पूछना-समझना चाहते हैं, तो इन नंबर्स पर कॉल करके पूछ सकते हैं-

लखनऊ-8287930902/ 8287930908/8287930909
पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ में IRCTC के ऑफिस से भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Show More

Pradeep Sharma

SNN24 NEWS EDITOR

Related Articles

Back to top button