
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व भाजपा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव
Former BJP MLA Yudhveer Singh Judeo survived narrowly in road accident
रायपुर। बुधवार की देर शाम को नवा रायपुर के जिंदल चौक में बीजेपी के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस सड़क हादसे में उनके सिर पर हल्की चोट आई है। घटना के बाद जूदेव को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका सीटी स्कैन किया गया। रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा मवेशी को बचाने के दौरान हुआ है। जूदेव कार चलाते हुए कहीं जा रहे थे, तभी अचानक सामने मवेशी आ गया। मवेशी को बचाने के चक्कर में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि वो इस हादसे में बाल-बाल बच गए, उन्हें हल्की चोटें ही आईं हैं।
सड़क हादसे के बाद युद्धवीर सिंह जूदेव मोवा स्थित बालाजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने अपना इलाज करवाया। अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया। गंभीर चोट नहीं आने के कारण उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसकी पुष्टि डॉ. देवेंद्र नायक ने की है। बता दें कि जशपुर जिले के चंद्रपुर से युद्धवीर सिंह जूदेव बीजेपी के विधायक रह चुके हैं।