छत्तीसगढ़भारतरायपुर

चार गौ तस्कर गिरफ्तार…दो ट्रकों में 64 मवेशी ले जा रहे थे महाराष्ट्र

रायपुर। जिले के खरोरा में अवैध गौ तस्करी के कारोबार के आरोप में चार गौ तस्करों को देर रात खरोरा नए बस स्टैंड के सामने से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बजरंग दल रायपुर के युवाओं ने खरोरा पहुंच नए बस स्टैंड खरोरा के सामने से अवैध तस्करी करने वालों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। इसी के आधार पर पुलिस ने उनको पकड़ा। पुलिस ने दो ट्रक बरामद किए हैं, वहीं इन दोनो ट्रैकों मे 64 मवेशी मिले हैं।

बजरंग दल के अंकित त्रिवेदी ने बताया की बहुत दिनों से सूचना मिल रही थी कि खरोरा इलाके में अवैध गौ तस्करी हो रही है। इसके बाद पूरी प्लानिंग कर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। ये तस्कर गायों को महाराष्ट्र ले जाने के लिए निकले थे। थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि बजरंग दल की सूचना के बाद देर रात तस्करों को पकड़ा गया। आरोपियों से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है।


पुलिस ने बताया कि बलौदा बाजार की तरफ से दो ट्रकों में भरकर मवेशियों को महाराष्ट्र के बूचडख़ाना ले जाने की सूचना बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंकित द्विवेदी ने दी थी। इसके बाद केशला पेट्रोल पंप चौक के पास नाकेबंदी कर ट्रक क्रमांक MH 36 1943 एवं MH 30 L 1292 को रोक कर चेक किया गया। दोनों वाहनों में मवेशी भरे हुए थे। ट्रकों से कुल 65 नग बैल बरामद हुए, जिन्हें क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पकड़े गए आरोपियों को पशु परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया। मगर, उनके पास कोई कागजात नहीं थे और उन्होंने पशुओं को कत्लखाना ले जाने का जुर्म स्वीकार किया।

पुलिस ने इस मामले में दनजीत सिंह पिता सुरेंद्र सिंह आयु 32 वर्ष निवासी नागपुर, सुशील सर्वे पिता गोविंद सर्वे आयु 35 वर्ष निवासी लखनादौन जिला सिवनी मध्यप्रदेश, मुन्ना उर्फ शेख सब्बीर पिता शेख साकिर आयु 40 वर्ष निवासी मूर्तजापुर महाराष्ट्र एवं एक अपचारी बालक को पकड़ा। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 75/2021 धारा 6,10,11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधीनयम एवं धारा 11 (घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तहत अपराध पंजीबद्ध् कर कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *