जांजगीर चांपा: कोरोना महामारी संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 17 अप्रैल 2021 को देहात पेट्रोलिंग पर रवाना हुए थे कि पेट्रोलिंग पार्टी को मोबाईल के जरिए मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मरघट्टी महानदी किनारे शिव मंदिर के पास मे कुछ जुआडी़ रुपयो पैसो का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है.
ज़िसकी सूचना पर उच्चाधिकारियों से संपर्क कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर एस.डी.ओ.पी चंद्रपुर / डभरा श्री बी.एस. खुटिया से दिशा निर्देश प्राप्त कर हमराह स्टाप एवं गवाहो के साथ मौके पर जाकर विधिवत रेड कार्यवाही कर गवाहो के समक्ष आरोपी (1) रामचरण कश्यप पिता श्याम सुन्दर कश्यप, (2) सहनी कश्यप पिता गंगाराम कश्यप, (3)होरीलाल कश्यप पिता रेशम लाल कश्यप तीनों साकिन मरघट्टी थाना हसौद, (4)बलराम पिता तीजराम सतनामी साकिन नरियरा थाना हसौद के कब्जे से नगदी रकम 18500 / रु , 52 पत्ती तास एवं प्लास्टिक बोरी फटटी को जप्ती पत्रक गवाहो के समक्ष जप्त किया गया, थाना हसौद मे आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 89/2021 धारा 13 जुआ.एक्ट दर्ज कर दिनांक 17.04.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया, आरोपियो द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोडा़ गया है ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक पुष्पराज साहू , सउनि. द्वारिका साहू , राजेश यादव , मिरीश साहू , लीलाराम साहू का विशेष योगदान रहा है ।